इटारसी। कोरोना (corona) ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। आज इटारसी में दो और सिवनी मालवा में 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह से जिले में कल की 48 की संख्या पार हो गयी है। अब जिले में अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 54 मरीज पॉजिटिव (Positive) हो गये हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr.Ak Shivani) ने बताया कि आज इटारसी (Itarsi) के दो और सिवनी मालवा (Seoni Malva) के 4 सेंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ये वही सेंपल हैं जो पेंडिंग थे। कल जो 15 सेंपल लिये हैं, उनको जांच के लिए भोपाल (Bhopal) भेजा गया है, उनकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इस तरह अब तक इटारसी के सिविल अस्पताल (Civil hospital) में बने आईसोलेशन वार्ड (isolation, ward) में अब दो दर्जन मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।