इटारसी। आखिरकार पुलिस की समझाईश के बाद कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) परिवार अस्पताल में भर्ती होने के लिए राजी हो गया और स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस में बैठकर अस्पताल पहुंच गया है। दरअसल, बुधवार को सूरजगंज की एक गली में मिले कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग के बेटे, बहु और पत्नी की रिपोर्ट भी आज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आयी है। उनको अस्पताल में भर्ती कराने स्वास्थ्य विभाग ने एम्बुलेंस भेजी तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि घर में 91 वर्ष की उनकी दादी अकेली रहेगी, उनकी देखभाल कौन करेगा?
आखिरकार सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा (SI Nagesh Verma) ने जाकर समझाईश दी और बुजुर्ग महिला को भी अस्पताल में साथ ही भर्ती कराने के लिए उनको राजी कर लिया। हालांकि बुजुर्ग महिला का सेंपल अभी नहीं लिया है, संभवत: उनका सेंपल कल लिया जाएगा। लेकिन, उनको परिवार के साथ ही अस्पताल भेजा गया है, ताकि उनकी देखभाल हो सके। परिवार भी इसी शर्त पर राजी हुआ है। अब एक ही परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव हो गये हैं, जबकि बुजुर्ग महिला का सेंपल होना बाकी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोना खबर अपडेट : आखिरकार अस्पताल में भर्ती होने का राजी हो गया परिवार

For Feedback - info[@]narmadanchal.com