बनखेड़ी। सकल दिगंबर जैन समाज बनखेड़ी द्वारा भगवान आदिनाथ तीर्थंकर का आहार दिवस एवं अक्षय तृतीया पर्व मनाया गया। लॉक डाउन का पालन करते हुए ड्यूटी पर तैनात सभी कोरोना योद्धाओं को गन्ने का रस पिलाकर सम्मान किया। तांबे की पानी बाटल भेंट की। जैन समाज के संजय कुमार जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया पर प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान को छह माह बाद प्रथम बार गन्ने के रस मिला था और आज ही के दिन श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर बनखेड़ी जी की 16वीं स्थापना वर्षगांठ है। लॉक डाउन के कारण कार्यक्रम का आयोजन बड़े रूप में न कर छोटे रुप में सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के दो ही लोग मौजूद रहे।