दो पॉजिटिव, 27 नेगेटिव
इटारसी। गुरुवार को भोपाल से दो रिपोर्ट पॉजिटिव और 20 नेगेटिव आयी हैं। इटारसी से सात सेंपल की रिपोर्ट नेगेटिव है। इस तरह आज 27 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee, Superintendent of Government Hospital, Dr. AK Shivani) ने बताया कि आज दो रिपोर्ट भोपाल से पॉजिटिव आयी हैं, इनमें एक मरीज गांधीनगर (Gandhi Nagar) का और एक मरोड़ा (Maroda) का है। इसी तरह से 20 रिपोर्ट नेगेटिव है। इटारसी से 7 रिपोर्ट नेगेटिव रही हैं।
आधा दर्जन कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) खत्म किये
एसडीएम (SDM Itarsi Satish Rai)के आदेश से गुरुवार को शहर के करीब आधा दर्जन कंटेन्मेंट जोन खत्म कर दिये हैं। इन स्थानों पर अंतिम पुष्ट मामले के बाद निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है। अत: गुरुवार को बालाजी मंदिर क्षेत्र, बूढ़ीमाता मंदिर के पास शक्तिनगर मालवीयगंज, वात्सल्य हॉस्पिटल के पीछे का क्षेत्र न्यास कालोनी, पहली से दूसरी लाइन, छटवी से 13 वी लाइन, बजाजी लाइन से कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियों को बंद कर कंटेन्मेंट जोन को समाप्त किया है। इन क्षेत्रों में डीएम के आदेश से धारा 144 के तहत लगाये प्रतिबंध एवं दंड प्रावधान लागू रहेंगे।