इटारसी। केसला थाना अंतर्गत ग्राम कोहदा से ढाई लाख रुपए से भी अधिक के भैंस-भैसे चोरी हो गये हैं। घटना 7 जून को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच की बतायी जा रही है। जानवरों के मालिक ने रात करीब 10 बजे केसला आकर इस घटना की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम कोहदा निवासी जितेन्द्र पिता मोहनलाल यादव 19 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि सिवनी मालवा थाना के ग्राम नयागांव निवासी रामदास पिता भैयालाल इवने ने उसके 14 नग भैंसे, बोदे चोरी करके ले गया है। चोरी गये जानवरों की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।