इटारसी। घने कोहरे के कारण रेल यातायात पर बुरी तरह असर पड़ रहा है। पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से ट्रेन कई घंटों की देरी से चल रही हैं। आज रेलवे ने जबलपुर-नई दिल्ली श्रीधाम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. ट्रेनों के देरी से चलने के कारण हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। तेज पड़ रही ठंड के कारण गंतव्य पर जाने की बैचनी में यात्री बार-बार रेलवे की पूछताछ विन्डो पर जाकर ट्रेनों की स्थिति जान रहे हैं।
कोहरे के असर से जो ट्रेनें देरी से चल रही हैं उनमें छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय पातालकोट 12 घंटे, चैन्नई-जयपुर ढाई घंटे, चेन्नई-दिल्लीसराय जीटी 11 घंटे, रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना 12 घंटे, चैन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु 7 घंटे, दिल्लीसराय-छिंदवाड़ा पातालकोट 16 घंटे, निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना 16 घंटे, दिल्लीसराय-चैन्नई जीटी 16 घंटे, नईदिल्ली-चैन्नई तमिलनाडु 10 घंटे, निजामुद्दीन-हैद्राबाद दक्षिण एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस 17 घंटे, नईदिल्ली-बैंगलोर कर्नाटका 10 घंटे, गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर 6 घंटे, अमृतसर-मुंबई पठानकोट साढ़े पांच घंटे, गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट चार घंटे, फिरोजपुर-मुंबई पंजाबमेल पांच घंटे और बैगलौर-पटना संघमित्रा एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही है।