इटारसी। आपने चोरी की वारदात तो बहुत सुनी होंगी। मगर ऐसा शायद ही सुना होगा कि चोर घर में घुसे और केवल एक हार ले जाए, जबकि उसके सामने और भी जेबर रखें हों। ऐसा हुआ है, नयायार्ड के आवास में।नयायार्ड के रेलवे आवास आरबी सेकेंड 364 सी में चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर की आलमारी में रखे जेवर में से मात्र एक सोने का हार चोरी किया है। बाकी के जेवर आलमारी में रखे छोड़ गए हैं।
दुर्गा प्रसाद राय ने बताया कि घर के बाकी सदस्य रसोई में बीना गए हुए हैं। वह घर में अकेले हैं। सुबह उठकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी भी टूटी हुई थी। आलमारी में देखा तो एक हार ही चोरी गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
क्या, कहीं सुनी है ऐसी अनोखी चोरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com