इटारसी। क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का गठन किया गया। संगठन की इटारसी नगर इकाई में प्रदेश सचिव विमल राव चव्हाण, जिलाध्यक्ष सूर्यकांत, सचिव सुशील के मार्गदर्शन से नियक्तियां की गईं।
कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष श्रीकांत गायकवाड़, उपाध्यक्ष पंकज डोले, श्रीमती संध्या चव्हाण, कपिल वाघमारे, सचिव श्रीमती सुनीता सप्काल, विकास वाघमारे, सहसचिव मयंक भोंसले, सोमेश जाधव, संजीवनी गायकवाड़,संरक्षक पीयूष चव्हाण, गोपाल मराठा संगठन भास्कर राव शिन्दे , बालाजी जाधव, डीएन चव्हाण, मनोहर राव, मीडिया प्रभारी प्रदीप जाधव, सलाहकार राकेश जाधव, प्रवक्ता मनीष वाघमारे को नियुक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना का हुआ गठन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com