भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध जैन मुनि तरुण सागर के निर्वाण पर कहा कि उनके ‘कड़वे प्रवचन’ हमेशा याद रहेंगे और समाज का मार्गदर्शन करते रहेंगे। मुनि श्री शनिवार देर रात दिल्ली में ब्रम्हलीन हो गए।
श्री चौहान ने कहा कि मुनि श्री का मध्यप्रदेश से गहरा संबंध था। वे सामाजिक बुराईयों पर प्रहार कर लोगों को जागरूक करते थे। वे कई अर्थो में एक क्रांतिकारी संत थे जो आत्मशुद्धि पर बल देते थे। श्री चौहान ने कहा कि कड़वे वचनों का आत्मसात करने का संकल्प लेना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

कड़वे प्रवचन हमेशा याद रहेंगे – मुख्यमंत्री श्री चौहान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com