होशंगाबाद। जिला रोजगार कार्यालय की छत पर जिस नाबालिग का शव पुलिस को मिला था, उसकी हत्या उसी के नाबालिग दोस्त ने महज इसलिए कर दी, क्योंकि वह जुए में हारे दो सौ रुपए नहीं दे रहा था और मारपीट के दौरान पुलिस से शिकायत करने की धमकी दे रहा था। पुलिस में शिकायत होने के भय से नाबालिग आरोपी ने अपने ही दोस्त के सिर में सीमेंट के पाइप से लगातार वार करके उसकी जान ले ली। पुलिस को बच्चे का शव अर्धनग्न हालत में मिला था, आशंका जतायी जा रही थी कि उसके साथ कुछ गलत करने की नीयत से हत्या हुई हो, लेकिन मामला कुछ दूसरा ही निकला।
चुनौतीपूर्ण माने जा रहे मामले का खुलासा पुलिस ने महज चौबीस घंटे के भीतर ही इसलिए कर दिया क्योंकि पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से काफी मदद मिल गयी थी। आरोपी भी नाबालिग है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलत: मेरठ शहर का रहने वाला है जो अपनी मौसी के यहां रहकर कपड़े बेचने का कारोबार करता था। उसे जुए की लत थी और मृतक बच्चे के साथ वह अक्सर जिला रोजगार कार्यालय की छत पर जाकर जुआ खेला करता था। पुलिस के अनुसार आरोपी मोहम्मद उमर को बाल आश्रय गृह बैतल भेजा जा रहा है।
चुनौतीपूर्ण मामले का पर्दाफाश
एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन, एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व एवं एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देशन में कोतवाली टीआई टी सप्रे सहित उनकी टीम ने 24 घंटे के भीतर नाबालिग की हत्या का पर्दाफाश कर दिया। थाना प्रभारी टी सप्रे ने बताया कि बालागंज निवासी साहिल बेग 12 साल की लाश रोजगार कार्यालय की छत पर पुलिस ने बरामद की थी। इस दौरान थाना प्रभारी सहित सहायक उपनिरीक्षक शहजाद खान ने मौके पर जाकर पूरे मामले की विवेचना की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में आये फुटेज के बाद पुलिस एक नाबालिग को उठाया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में आरोपी टूट गया। 15 वर्ष के आरोपी ने बताया कि मृतक साहिल उसे गंदी गंदी गाली बकता था। घटना के दिन भी वह जुए खेलने को लेकर उसे रोजगार कार्यालय की छत पर ले गया था। जहां पर साहिल दो सौ रुपए हार गया था। हार से गुस्साए साहिल ने उसे गंदी-गंदी गाली दी और समीप ही पास पड़े पाइप लेकर उसे मारने लगा तो उसने पाइप छुड़ाकर साहिल को मारा तो वह गिर गया और उसके चेहरे से खून निकल आया। साहिल ने खून से लथपथ हालत में कहा कि वह पुलिस में रिपोर्ट डालेगा जिससे वह घबरा गया और उसने साहिल की हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी टी सप्रे, उपनिरीक्षक सरविंद धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक शहजाद खान, आरक्षक महेन्द्र टेकाम, रवि कुशवाहा का सराहनीय योगदान रहा है।
सीसीटीवी फुटेज से मिली गिरफ्तारी में मदद
कोतवाली पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी में मदद हलवाई चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली है। पुलिस ने वहां के कैमरों के सीसीटीवी फुटेज तलाशे तो आरोपी और मृतक शाम को रोजगार कार्यालय की छत पर जाते दिखे लेकि रात करीब 8:08 बजे केवल आरोपी मोहम्मद उमर ही बाहर आते दिखा है। वह वहां से बाहर आकर कुम्हार गली की सड़क पर भागते हुए दिखा। हुलिया के आधार पर पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 302 का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी निशानदेही पर खून से सने कपड़े और जिस पाइप से हत्या की थी, वह पाइप जब्त कर लिया है।