इटारसी। नगर में इन दिनों चल रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने भाट मोहल्ला सहित आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र में गंदगी मिलने पर उन्होंने अधिकारियों के प्रति नाराजी भी जतायी है। इस दौरान स्वच्छता समिति के सभापति राकेश जाधव और पार्षद गीता देवेन्द्र पटेल भी मौजूद थे।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने वार्ड में गंदगी मिलने पर न सिर्फ अफसरों को फटकार लगायी बल्कि वार्ड के मुकदम का पांच दिन का और सफाई कर्मचारी का दस दिन का वेतन काटने के निर्देश भी दिए। वार्ड में कई लोगों ने कुछ जगह कचरा गाड़ी नहीं पहुंचने की समस्या बतायी तो कुछ ने सड़क बनाने की मांग की है। सीएमओ ने यहां अत्यधिक गंदगी मिलने पर दोनों वक्त सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। दोनों वक्त सफाई कार्य का वार्ड के पार्षद सत्यापन करेंगे।