गंदगी पर भड़के सीसीएम, कहा फाइन लगा दूंगा

Post by: Manju Thakur

जीएम के आने के पूर्व व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारी
इटारसी। रेलवे के सीसीएम पीएस ने आज यहां रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उनका दौरान 8 मार्च को यहां आने वाले जीएम के दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जाता है कि जीएम के आने के पूर्व जबलपुर और भोपाल के अधिकारी व्यवस्था के प्रति आश्वस्त हो जाना चाहते हैं। आज सीसीएम पीएस महेन्द्र प्रताप मेहता ने भी यहां बारीकी से निरीक्षण किया। वे सबसे अधिक गंदगी पर नाराज़ हुए तथा और बेहतर करने को कहा. अपने निरीक्षण के दौरान जब उन्हें लगभग हर जगह गंदगी दिखी तो वे बोले के अब यदि गंदगी मिली तो फाइल लगा दूंगा।
सीसीएम पीपीएस श्री मेहता ने स्वच्छता निरीक्षक अतुल कुमार को फटकार लगाते हुए काम के प्रति सजग रहने को कहा। इसी तरह से उन्होंने डीसीआई बीएल मीणा को भी फटकारा कि वे भी देखें कि खानपान व्यवस्थाओं में सफाई का बेहतर इंतज़ाम हो। उनको दौरे के वक्त प्लेटफार्म और खानपान कक्षों में मच्छर-मक्खियां दिखीं तो वे काफी नाराज़ हुए। श्री मेहता ने केटरिंग की जांच की, सफाई देखी, खानपान स्टाल्स पर यह देखा कि बंद हो चुके ब्रांड तो नहीं बिक रहे, दूध की गुणवत्ता क्या है, जनता खाना की जांच की तो डिप्टी एसएस कमर्शियल के चैंबर में गए और वहां ड्यूटी पर मौजूद डिप्टी एसएस अनिल राय से व्हील चेयर के विषय में जानकारी हासिल की। उन्होंने पूछा कि यात्री इसे कैसे लेते हैं, इसका संचालन कैसे होता है. वे व्हील चेयर पर बैठे और चलाकर भी देखा। भोपाल से दक्षिण एक्सपे्रस से आए सीसीएम श्री मेहता 2167 ट्रेन से जबलपुर चले गए।

error: Content is protected !!