इटारसी। वरिष्ठ महिला काँग्रेस द्वारा न्यास कालोनी में पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई के मुख्य आतिथ्य में छोटे छोटे बच्चों ओर महिलाओं के बीच जाकर गणतंत्र दिवस मनाया गया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती नलिनी मेहरा, श्रीमती कमला राठौर, श्रीमती नीलम गांधी, श्रीमती साधना सहगल, श्रीमती प्रीति दुबे, श्रीमती मालती देवी शर्मा, श्रीमती रजनी सोलंकी , श्रीमती रजनी राठोर, श्रीमती माधुरी चौरे , विनीता बस्तवार, सविता बस्तवार, आशा बस्तवार, गंगोत्री देवी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गणतंत्र दिवस का उल्लास नन्हें मुन्नों में बांटा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com