होशंगाबाद। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेश के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा प्राथमिक शाला बीटीआई होशंगाबाद में छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि शासकीय एवं शासन से अनुदान प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाओं, मदरसे एवं संस्कृत शालाएं जिन्हें सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है उनके विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष भोज दिया जायेगा। विशेष भोजन में सब्जी, पूड़ी, खीर अथवा सब्जी, पूड़ी, हलवा तथा इसके साथ लड्डू का वितरण किया जायेगा।
2होंगी विशेष ग्रामसभा
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा। विशेष ग्राम सभा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत प्राप्त हरे, सफेद एवं गुलाबी आवेदको की सूची का वाचन किया जायेगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया है कि वे विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायतों में हरे, सफेद एवं गुलाबी आवेदन पत्र भरकर देने वाले किसानो की सूची का वाचन कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सूची के वाचन को ग्रामसभा के प्रथम ऐजेंडा बिन्दु के रूप में लिया जाए तथा ग्रामसभा की कार्यवाही में दर्ज कराया जाए। साथ ही वाचन के पश्चात यदि कोई दावे, आपत्ति प्राप्त होते हैं तो उनको भी ग्रामसभा की कार्यवाही विवरण में दर्ज कराया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि प्रत्येक ग्रामसभा में ग्राम पंचायत स्तरीय नोडल अधिकारी, सचिव, सरपंच, ग्राम रोजगार सहायक, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आँगनबाड़ी सहायिका, ग्राम कोटवार अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गणतंत्र दिवस : बच्चों को दिया जायेगा विशेष मध्यान्ह भोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com