इटारसी। 13 सितंबर को नगर पालिका कर्मियों द्वारा पीओपी की मूर्ति को जब्त कर कथित तौर पर कचरे की ट्राली में रखकर लेकर जाने और मूर्तियों को गड्ढे में फेंकने के दौरान मूर्तियों को लातों से धक्का देने के मामले में बुधवार को पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारी रवि पारछे और सुरेश राठौर को किया गिरफ्तार।
गौरतलब है कि इस कृत्य से आहत होकर हिन्दू संगठनों, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अज्ञात के खिलाफ आधी रात को दर्ज कराया था मामला। पुलिस ने शशांक उर्फ गोल्डी बेस की रिपोर्ट पर धारा 295 ए भादंवि के तहत मामला दर्ज किया था।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

गणेश प्रतिमाओं का मामला : दो नपा कर्मियों को किया गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com