इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में संचालित भोजन सहायता ग्रुप इस लॉक डाउन की स्थिति में गरीबों का बड़ा सहारा बन रहा है। यहां असहाय एवं बेसहारा मजदूरों के भोजन की व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में सेवादार सेवा दे रहे हैं। भोजन कक्ष में पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ भोजन पकाने, पैकिंग और वितरण का काम चलता है। पूरी भोजन शाला में कोरोना से सावधानी के स्लोगन लिखे हैं और उन पर अमल किया जा रहा है। सेनेटाइजर, साबुन, मास्क की व्यवस्था है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है। शहर के समाजसेवी भी ग्रुप को बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं।
भोजन सहायता ग्रुप के प्रमुख सदस्य पंकज चौरे ने 51 सौ रुपए ग्रुप को प्रदान किए है। इसी तरह से श्रीमती पारस जैन की स्मृति में महेश कुमार जैन ने 5000, मनीष ठाकुर ने 2500 रुपए प्रदान किए हैं। ग्रुप द्वारा 25 मार्च से कोरोना की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन से प्रभावित जनता की सहायता के उद्देश्य से नगर में ज़रूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन घर पहुंचा रहा है। 400 पैकेट से शुरू हुआ यह प्रकल्प आज करीब 800 भोजन पैकेट बनवाकर वितरित कर रहा है। माहेश्वरी भवन स्थित केंद्रीकृत भोजनशाला एवं पैकिंग सेंटर से लेकर घर-घर भोजन पैकेट वितरण में पूरी स्वच्छता एवं सुरक्षा का ध्यान रखकर कार्य किया जा रहा है। भोजनशाला एवं पैकिंग एरिया में स्वच्छता एवं सुरक्षा के नियम पालन हेतु सूचना पत्र लगाए गए। प्रतिदिन सुबह एवं दोपहर कार्य समाप्ति पर भवन एवं कुर्सी टेबल स्प्रे द्वारा सैनिटाइज़ किये जाते हैं। साथ ही पर्सनल हैंड सैनिटाइजर का भी लगातार उपयोग करते हुए सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है।
आज आज यहां वितरण किया
पुरानी इटारसी क्षेत्र वार्ड 1 में 8, 2 में 5, 3 में 5, वार्ड 4 में 11, वार्ड 5 में 10, 6 में 11, वार्ड 7 में 12, बारह बंगला वार्ड 33 में 10 एवं वार्ड 34 में 30, नयायार्ड में 40 पैकेट, अवाम नगर बेकरी खेड़ा के वार्ड 8 व 9 में 55, वार्ड 10, 11 एवं 12 में 66 तथा वार्ड 13, 14 में 28 पैकेट, मुस्कान संस्था में 15 पैकेट, 18 बंगला क्षेत्र में 17 नग, वार्ड 15 में 17, 16 में 17 नग, वार्ड 17 में 5, वार्ड 18 व 19 में 48 पैकेट, वार्ड 20 में 27 पैकेट, 21 में 20 नग, वार्ड 22 में 9, वार्ड 23 में 7 नग, नाला मोहल्ला क्षेत्र के वार्ड 24, 25 एवं 26 में 70 पैकेट, वार्ड 27 में 20, 28 में 10 तथा वार्ड 29 में 3 , वार्ड 30 व 31 में 44 पैकेट और मंडी के सामने 10 पैकेट एवम अन्य फुटकर 103 नग। आज की कुल संख्या 733 भोजन पैकेट एवं 2 अप्रैल को ग्राम मेहरागांव में भी 125 पैकेट वितरित किये हैं।
ये हैं ग्रुप के सहयोगी
भोजन पैकिंग व्यवस्था में प्रमुख जगदीश मालवीय, अनिल जैन, कल्पेश अग्रवाल, पंकज चौरे, राकेश जाधव, अर्पित जैन, अभिषेक तिवारी मनोज पोपली, सौरभ मेहरा, बेअंत सिंह, चित्रेश नामदेव, मयंक शुक्ला तथा भोजन वितरण टीम में जयकिशोर चौधरी, राहुल चौरे, किशन मालवीय, मनजीत कलोसिया, नीलेश मालवीय, अब्बू चौकसे, सौरभ मेहरा, गोपाल शर्मा, अनमोल डागर, रोहित वेशकर, मनोज बड़कुर, शुभम ठाकुर, बिक्कू ठाकुर, लच्छू मालवीय, अभिषेक कनोजिया सहित कार्यकर्ता प्रतिदिन सेवा देते हैं।