इटारसी। शनिवार को दोपहर में 9 वी लाइन में एक गरीब पुत्तन कटारिया से तीन युवकों द्वारा की गई धोखाधड़ी को पुलिस ने गंभीरता से लेकर तत्परता से कार्रवाई की।
शनिवार को दोपहर में बाजार क्षेत्र से तीन नकली पुलिस के रूप में 12 वीं लाइन निवासी मजदूरी करने वाले पुट्टन पिता कुंजीलाल कटारिया जेब में रखे 19800 रुपये लेकर रफूचक्कर हो गये जिसकी शिकायत फरियादी ने सिटी थाने में की। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने टीम तैयार कर आरोपियों को तलाश शुरू कर दी। शाम को पुलिस को सफलता मिली।
फरियादी से रुपये लेकर भागने वाले आरोपियों का सुराग पुलिस को मिल गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फरियादी को 19800 रुपये थाने में बुलाकर वापस कराये। चूंकि रुपए मिलने के बाद फरियादी ने आरोपियों के खिलाफ दिये आवेदन पर आगे कोई भी कार्यवाही करने से पुलिस को मना कर दिया है। फरियादी ने रुपये दिलाने में जिन लोगों ने मदद की है, उनके प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।