इटारसी।जल आवर्धन योजना का सारा हिसाब किताब नगर पालिका के पास है। एग्रीमेंट के अनुसार ही योजना में राशि व्यय की गई है, इसमें कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका नहीं है। पिछले दिनों एक समाचार पत्र में जो खबर प्रकाशित की गई है, वह तथ्यों पर आधारित नहीं है, नपा के पास इसका सारा हिसाब-किताब है।यह जानकारी आज यहां नगर पालिका परिषद की ओर से दी गई है। नपा कार्यालय की ओर से बताया गया है कि पिछले दिनों एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर कि 77 लाख का हिसाब-किताब गायब है, पूरी तरह से निराधार है जबकि संबंधित रिपोर्टर को सारी जानकारी प्रदान की गई थी। सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कहा कि परियोजना के प्रपत्र में ही स्पष्ट उल्लेख है और एग्रीमेंट में यह शामिल है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
गलत थी प्रकाशित खबर, सारा हिसाब-किताब है नपा के पास
For Feedback - info[@]narmadanchal.com