इटारसी। आज इटारसी के मसीह समाज के समस्त चर्चों (Church )को लॉकडाउन (Lockdown) के उपरांत, लगभग 3 महीने पश्चात पुनः शुरू किया गया। जिसमें शासन द्वारा निर्देशित गाइड लाइनों का पालन करते हुए मसीह समाज के लोगों ने अपनी भक्ति आराधना प्रारंभ की। मालवीय गंज स्थित इवेंजलिकल लूथरन चर्च में प्रातः 9:00 आराधना प्रारंभ की गई। जिसमें सभी सदस्यों की रजिस्टर में एंट्री की गई, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening)और सैनिटाइज कर चर्च (Church )भवन में आराधना के लिए प्रवेश दिया गया।