तीन स्थाई वारंटी गिरफ्तार
इटारसी। न्यास कालोनी के पास झुग्गी क्षेत्र में एक युवक को सिर्फ इसलिए चाकू मार दिया, क्योंकि वह आरोपी के घर के सामने गाड़ी का हार्न बजा रहा था। आरोपी ने वाहन चालक से गाली गलौच कर उसे चाकू मारा और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झुग्गी क्षेत्र निवासी मुकेश पिता हरिमन बेलम 38 वर्ष आज सुबह करीब दस बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जब उसकी गाड़ी आरोपी अखिल बच्चा के घर के सामने थी तो उसने गाड़ी का हार्न बजाया। इस पर अखिल बच्चा ने उसे गालियां दी। विवाद होने के बाद अखिल ने मुकेश के पेट में साइड से चाकू मार दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पर धारा 294, 323, 506, 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में स्थाई वारंट तामीली के अभियान में आज पिछले 10 वर्षों से अलग-अलग 4 प्रकरण में प्रकरण नं. 848/05, 1337/06, 868/14 जेएमएफसी न्यायालय इटारसी तथा 229/09 एएमएफसी प्रकरण क्र. 1015/11 धारा 354 आईपीसी में आरोपी विक्की उर्फ अमित दास पिता अजित दास 38 साल निवासी मालवीय गंज के विरुद्ध 4 स्थाई वारंट जारी थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान द्वारा पीएसआई जय नलवाया एएसआई महेश जाट, आरक्षक हेमंत, दिनेश को टीम बनाकर भेजा। टीम ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया।