होशंगाबाद। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के दौरान किसानों को कोई समस्या हुई तो समितियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वे यहां कलेक्ट्रेट के रेवा सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले के सभी खरीदी केन्द्रों में गेहूं उपार्जन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें बिना किसी व्यवधान के खरीदी प्रारंभ की जाए। अधिकारी खरीद केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें, कहीं पर भी किसानों को फसल बेचने में समस्या हो रही है तो संबंधित सहकारी समिति के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी समिति ने एक भी किसान को वापस लौटाया तो समिति पर कड़ी कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने प्राथमिक सहकारी समिति नानपा डोलरिया द्वारा किसानों की गेहूं खरीदी में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना एसएमएस भी अगर किसान फसल विक्रय के लिए आता है तो 2 बजे के बाद उसकी फसल खरीदना आवश्यक होगा। खरीदी केन्द्रों पर टैगिंग, पैकिंग एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
कलेक्टर ने असंगठित श्रमिकों के पंजीयन की समीक्षा में बताया कि 54 हजार पंजीयन जिले में हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रखें। एसडीएम होशंगाबाद को आरटीओ ऑफिस, गल्र्स कॉलेज एवं स्कूल के आसपास का अतिक्रमण हटाने निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, संयुक्त कलेक्टर आदित्य रिछारिया, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक गहलोत तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।