सोहागपुर। विधायक विजयपाल सिंह ने आज ग्राम नयाधाई में तेंदूपत्ता सामग्री वितरण एवं गैस वितरण किये गये। उन्होंने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने को कहा। विधायक विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में और देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आमजन का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए काम कर रही है। प्रदेश और देश की सरकारी गरीबों के हित में अनेक योजनाएं चला रही हैं और हम मैदानी स्तर पर उन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक ने सरकार और केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। श्री सिंह ने ग्राम नयाजाम में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 10.95 लाख रुपए की लागत से बनाया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्रामीणों को तेंदूपत्ता सामग्री व गैस वितरण
For Feedback - info[@]narmadanchal.com