इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई का सात दिनी विशेष शिविर ग्राम साकेत में चल रहा है। शिविर के पांचवे दिन स्वयं सेवकों ने सुबह प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। छात्राओं ने स्वयंसेवक छात्रा अंकिता चौरे के मार्गदर्शन में योग एवं प्राणायाम के अभ्यास किये।
ग्राम साकेत में चल रहे एनएसएस के शिविर में श्रमदान के अन्तर्गत रेशम, काजल, बरखा, मुस्कान आदि ने ग्राम के कुछ स्थलों पर सफाई का कार्य किया। छात्राओं ने जनसंपर्क कर महिलाओं से स्वास्थ्य, आहार एवं अन्य बातो की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम अधिकारी आकंाक्षा पाण्डे ने बताया कि दोपहर की बौद्धिक परिचर्चा में स्वास्थ्य एवं पोषण आहार विषय पर अतिथियों ने अपने विचार रखे। इस दौरान वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में एक्यूप्रेशर की जानकारी स्वयंसेवकों के साथ ग्रामीणों को देते हुए प्रेमहंस एक्यूप्रेशर केन्द्र से आये डॉ. कुलभूषण खोसला ने बताया कि बिना दवाई एवं ऑपरेशन के कई बीमारियों जैसे माईग्रेन, लकवा, किडनी के रोग, नेत्र रोग आदि का इलाज एक्यूप्रेशर से किया जा सकता है। डॉ.खोसला ने चुम्बकीय चिकित्सा के बारे भी जानकारी प्रदान की। शिवा, कौशिकी, स्वाति, सोनम, दिव्या आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम साकेत के बच्चे एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. पीके पगारे ने कार्यक्रम अधिकारी आकाक्षा पाण्डे एवं स्वयंसेवक छात्राओं के कार्यों की सराहना की। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक वंदना मालवीय, डॉ. पूर्णिमा अतुलकर, रीना उईके ने शिविर में उपस्थित होकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्रामीणों को दी पोषण आहार की जानकारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com