इटारसी। समीपस्थ ग्राम गजपुर और बेलवाड़ा के बीच बड़ी नहर के पास खड़ी फसल में लगी आग में लगभग 11 एकड़ की फसल जल कर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बिजली के खंभे से शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग से गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी है।
खेतों में आगजनी की सूचना पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया। तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गये थे। पटवारी ने मौके पर पहुंचकर किसानों की फसल का आंकलन किया। माना जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करीब 11 एकड़ की फसल जलकर राख हुई है।
इन किसानों की फसल जली
पटवारी संतोष परते के अनुसार गजपुर क्षेत्र में धनराज पिता भोजराज, विश्राम सिंह, दुलारे प्रसाद, सुरेश, उमोद, जगदीश, सुपयार सिंह और दिलीप की फसलें जली हैं। इधर सुंदरम ढाबे के पीछे स्थित एक खेत में भी आगजनी की घटना में फसल जलने की खबर है।