इटारसी। हर वर्ष की तरह ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर 12 बंगला रेल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ एवं नेशनल फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग होशंगाबाद द्वारा लगाया गया था।
ग्रीष्मकालीन शिविर समापन समारोह पर होशंगाबाद में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस समापन समारोह पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सभी बच्चों को नेकर एवं टीशर्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। नेकर एवं टी-शर्ट सर्टिफिकेट का वितरण 12 बंगला रेलवे ग्राउंड पर सभी बच्चों को किया। नेशनल फुटबॉल क्लब ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को धन्यवाद देकर कहा है कि उनके इस प्रयास से छोटे-छोटे बच्चों में उत्साहवर्धन हुआ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्रीष्मकालीन फुटबाल शिविर का समापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com