इटारसी। चौरसिया समाज (Chaurasia Samaaj) ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नागपंचमी (Nagpanchami) पर्व यानी चौरसिया दिवस (Chaurasia Diwas) घर पर ही मनाने का निर्णय लिया है। समाज की ओर से बताया गया है कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके से अपने-अपने घरों में देवता बाबा की पूजन अर्चना करने का निर्णय लिया है।
इसी के अंतर्गत आदर्श चौरसिया लेडीज क्लब इटारसी (Adarsh Chaurasia Ladies Club Itarsi) द्वारा राखी बनाओ भैया को पहनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम वोकल पर लोकल का अनुसरण करते हुए हम सभी चाइना के हर समान का बहिष्कार कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राखी बनाओ भैया को पहनाओ (Rakhi banao bhaiya ko pahanao) प्रतियोगिता का आयोजन चौरसिया समाज (Chaurasia Samaaj) के बच्चों के बीच 2 वर्गों में कराया जा रहा है जिसमें निर्धारित किया है कि राखी केवल मौली या पंचरंगी पर बनाई जाये। दोनों वर्गों में अलग-अलग पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। आयोजन की प्रायोजक, अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के महिला प्रकोष्ठ की जिला संगठन मंत्री श्रीमती अर्चना चौरसिया हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
घरों में ही चौरसिया दिवस (Chaurasia Diwas) मनाने का निर्णय

For Feedback - info[@]narmadanchal.com