बनखेड़ी। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु बाहर से आए नागरिकों की जांच हुआ किसी भी प्रकार की बीमारी से संक्रमण व्यक्ति का उसके निवास पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। शासन द्वारा जो बाहर पढ़ने वाले छात्र छात्रा हैं या किसी भी प्रकार की कोई जॉब में बाहर रहने वाले व्यक्ति का नगर में आगमन हुआ है, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करके उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। डॉ रमाकांत मिश्रा द्वारा शुक्रवार को बोहरा कॉलोनी में घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। उनके साथ में स्वास्थ्य विभाग के अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे।