इटारसी। मसाफिरखाने में विवाद पर उतारू युवक को जीआरपी ने सूचना के बाद धर दबोचा और उससे एक चाकू बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी कल्लू ने चोरी का एक अपराध कबूल किया है।
जीआरपी ने सूचना के बाद मुसाफिरखाने से आरोपी युवक कल्लू पिता मानसिंह भदौरिया को धर दबोचा है। तलाशी में उसके पास से जीआरपी ने एक बड़ा चाकू भी बरामद किया है। एएसआई रामदयाल तेकाम ने बताया कि कि आरोपी कल्लू ने एक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। न्यायालय में आरोपी को पेश कर सोमवार तक की रिमांड पर हासिल किया है। आरोपी कल्लू ने जंक्शन पर एक यात्री का पर्स चोरी कर लिया जिसमें नगदी पैसे तथा पावर बैंक एवं अन्य दस्तावेज रखे थे। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चाकू सहित युवक को पकड़ा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com