बनखेड़ी। चातुर्मास के दौरान चार मास तक रात्रि भोजन कंदमूल और बाजार मे ंबनी खाद्य वस्तुओं को खाने का त्याग करके संयम नियम का पालन करने वाले 35 बच्चों का सम्मान किया गया। नियम संयम के दौरान 4 बच्चों का नियम टूटा और 31 बच्चों ने संयमपूर्वक अपने नियम का पालन करते हुए चार माह तक रात्रि भोजन कंदमूल और बाजार से बनी वस्तुओं का त्याग करके अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया। इन सभी के संयम और त्याग धर्म की अनुमोदना करते हुए सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से पुरस्कृत किया जिसमें आध्यात्मिक बाल मंडल पाठशाला की संचालिका श्रीमती मंजुषा जैन, नीता जैन, संगीता जैन, स्वास्ति जैन, वर्षा जैन, साधना जैन, राजेश मोदी, बंटी जैन, दीपक जैन, अजय जैन, संदीप जैन सहित समाज की महिलाएं उपस्थित थीं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चातुर्मास करने वाले 31 बच्चों का किया सम्मान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com