इटारसी। 31 मार्च से होने वाली अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता में इटारसी की चार टीमों को प्रवेश मिल गया है। शहर की आठ टीमों के खिलाडिय़ों को मिलाकर चार टीमें बनायी गयी हैं। दो टीमें पहले तय हो चुकी थीं, दो अन्य टीमों के लिए शनिवार को क्वालीफायर मुकाबले खेले गए।
अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए इटारसी की टीमों के बीच आज शनिवार को दो क्वालीफायर मैच खेले गए। पहला मैच सिंध क्लब और संतोष क्रिकेट ऐकेडमी के बीच खेला गया। मैच में सिंध क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 132 रन बनाए। टीम के रतन ने 53 रनों का योगदान दिया। मैच में संतोष एकेडमी के कमल ने दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए संतोष एकेडमी की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। संतोष एकेडमी के बल्लेबाज बिंदा ने अपनी टीम की जीत में 74 रनों का योगदान दिया। इस तरह से संतोष एकेडमी इटारसी ‘सीÓ टीम के नाम से प्रतियोगिता में शामिल होगी। शनिवार को दूसरा क्वालीफायर मैच सिन्सियर क्लब और रिलायंस के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए सिंसियर क्लब ने रिलायंस को 200 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रिलायंस की टीम 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर187 रन ही बना सकी। विकी सोनी ने 52 व सुमित परदेसी ने 45 रन बनाए। इस तरह सिंसियर क्लब ने 14 रनों से मैच जीतकर आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में इटारसी डी टीम के तौर पर प्रवेश का हक पा लिया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चार टीमों को ऑल इंडिया टूर्नामेंट का टिकट मिला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com