पिपरिया। जीआरपी ने आज ट्रेनों में लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है रेल पुलिस कप्तान विनीत जैन के मार्गदर्शन एवं एएसपी प्रतिभा पटैल के निर्देशन में गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी बी पी पांडेय व पिपरिया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मोहम्मद सैयद, जीआरपी थाना प्रभारी बीएम द्विवेदी और दोनों थानों की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पिपरिया रेल्वे स्टेशन से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी बीएम द्विवेदी ने बताया कि आरोपी जुनैद, अनवर, व सुदामा को गिरफ्तार कर उनके पास से एक मोबाईल सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। आरोपी ट्रेन मे चोरी व जेबकटी की योजना बना रहे थे । आरोपियो के विरुद्ध विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है।