इटारसी। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने डॉ. हेमंत चौधरी को उनके शोध प्रबंध मध्य नर्मदा बेसिन में जल संसाधन विकास पर पी-एच.डी. उपाधि प्रदान की है। इन्होंने अपना शोध कार्य शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी के भूगोल शोध केन्द्र के निर्देशक डॉ. प्रमोद पगारे के निर्देशन में पूर्ण किया। इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, प्राध्यापक डॉ. व्हीके कृष्णा, डॉ. अरविंद शर्मा, डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. कनकराज, डॉ. डीके शुक्ला प्रो. जेपी चौरे, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर, भूगोल विभाग के डॉ. केआर कोसे, विजय सिरसाम, कमल सिंह ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चौधरी को पी-एचडी की उपाधि
For Feedback - info[@]narmadanchal.com