इटारसी। रामपुर गुर्रा रोड से प्रवेश कर स्टेट बैंक तिराहा, आचार्य मंगल भवन से आईओसी जमानी रोड पर तेज गति से रेत भरे हुए डंपरों की लगातार हो रही आवाजाही से पुरानी इटारसी क्षेत्र के नागरिक असुरक्षा के साथ प्रदूषण से भी भारी परेशान हैं। इन वाहनों की संख्या कम नहीं बल्कि 24 घंटे में लगभग 200 सौ डंपर यहां बेतरतीब ढंग से दौड़ते नजर आते हैं। कल देर शाम वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक में उपस्थित सदस्यों ने उक्त मामले में अपनी चिंता जाहिर की।
गौरतलब है कि शराब दुकान के पास हुए एक्सीडेंट में दो लोगों की मृत्यु के बाद अस्थाई रूप से बनाए स्पीड ब्रेकर खत्म होने से वाहनों की स्पीड पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे यहां के निवासी अपने परिवार को लेकर असुरक्षा की भावना से ग्रसित हैं। सड़क पर्याप्त चौड़ी बनाई है किंतु दोनों ओर खड़े होने वाले वाहनों, निर्माण सामग्री, गिट्टी, मिट्टी, रेत के ढेर के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम है।
राम मंदिर दरबार ओवर ब्रिज के नीचे संघ की नियमित बैठक में इस जटिल समस्या के अलावा वार्ड 34 और वार्ड 5 को रेलवे स्टेशन से जोडऩे वाली बेहद खराब सड़क के कारण लोगों को स्टेशन या बाजार एरिया में जाने पर हो रही परेशानी बताई गई। प्लेटफार्म नंबर सात की ओर की टिकट विंडो एवं मोटर साइकिल स्टैंड बंद होने से क्षेत्र के 11 वार्ड के रहवासियों को हो रही परेशानी को भी संज्ञान में लाया गया। इसके अलावा स्टेशन से एलकेजी कॉलोनी और साईं फॉच्र्यून सिटी रोड पर हो रही ट्रैफिक समस्या की चर्चा करते हुए यहां भी यार्ड और पुरानी इटारसी की तरह पब्लिक ऑटो सेवा का सुझाव रखा गया।
संघ अध्यक्ष अशोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में सचिव जीडी पाटिल, संरक्षक मंडल के डॉ अनिरुद्ध कुमार शुक्ला,शिव नारायण चौधरी,आर सी वर्मा, एपी चौधरी, के अलावा संतोष दीवान, अजय शुक्ला, एसपी तिवारी, राजेंद्र दीवान, लीलाधर मनवारे, आरबी गुप्ता, राजेश गुप्ता, शिव गोविंद महतो, एसपी गुप्ता, अशोक मालवीय, रमेश परिहार, मनोहर उपाध्याय, डीके तिवारी, सुधाकर सोनारे, मोहन लौवंशी, टीआर धार्मिक, डीएन महतो, एचपी मोइल, राजेंद्र चौधरी,राजेंद्र दीक्षित सहित 75 सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में अजय शुक्ला सहित नव आगंतुक सदस्यों मदनलाल चौरे, सुरेश मालवीय, मदन मुरारी चौधरी, सूरजदास का स्वागत किया। सभा के अंत में दिवंगत डीजीपी मनीष एस शर्मा, अभिनेष शुक्ला, पूर्व नागरिक संघ सदस्य हरिहर शुक्ला, सीताराम चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन वरिष्ठ सदस्य एमएल पटेल ने किया।