इटारसी। दोपहर में भोपाल से आयी रिपोर्ट में छह लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकले हैं। इनमें एक इटारसी के पांचवी लाइन (5 line) का निवासी है तो पांच जमानी (Jamani)गांव के। ये सभी पूर्व में पॉजिटिव आए लोगों के परिवार के ही हैं।ग्राम जमानी में जो ड्रायवर पॉजिटिव आया था उसकी पत्नी और दोनों बच्चे तथा भाई और उसकी पत्नी की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आयी है। ये सभी फिलहाल होम कोरेन्टाइन थे और पवारखेड़ा (Pawarkheda)जाने से इनकार कर दिया था। अब इनके आसपास रहने वालों को चिंता होने लगी है, क्योंकि जितना भी क्षेत्र कंटेन्मेंट बनाया था, उनके घरों के भीतर सेनेटाइज नहीं हुआ है। यहां के गणमान्य ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि इनके घरों के भीतर नगर पालिका के अमले को भेजकर सेनेटाइज (Sanitize)कराया जाए। जिन घरों के भीतर ये लोग रह रहे हैं, उनको भीतर से सेनेटाइज नहीं किया गया है। पहला मरीज करीब 12 दिन पहले मिला था और अब तक घरों के भीतर सेनेटाइज (Sanitize) न हीं कराना कहीं न कहीं बड़ी चूक माना जा रहा है।
सूत्र बताते है कि ड्रायवर के भाई और भाई की पत्नी पॉजिटिव आये हैं, लेकिन अभी उनके दोनों बच्चों के सेंपल नहीं लिये गये है और वे इनके ही साथ इतने दिनों से रह रहे हैं। प्रशासन को इनके भी सेंपल लेने में देर नहीं करना चाहिए, क्योंकि बच्चे बाहर निकले तो गांव में अन्य जगह भी इसका फैलाव हो सकता है।