इटारसी। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2014-15 के लिए जारी की गई गोल्ड मेडिल सूची में समस्त संकायों के शामिल विद्यार्थियों में वर्धमान कालेज के बीएससी से राजेश्वरी कौरव एवं एमएड से श्रीमती नम्रता शर्मा ने दोनों संकायो में विवि स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडिल अर्जित किया है। कालेज संचालक आशीष जैन ने बताया कि 3 जनवरी को वि.वि की जारी सूची में उक्त छात्राओं को स्वर्ण पदक सूची में रखा है। प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रशांत जैन, प्राचार्य डॉ. पवन कुमार पाटिल एवं समस्त स्टाफ ने उक्त विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

छात्राओं ने अर्जित किया स्वर्ण पदक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com