इटारसी। नदी मोहल्ला मालवीयगंज निवासी एक छात्रा ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, छात्रा ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अभी ज्ञात नहीं हो सका है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कु.डाली जुनानिया पिता द्वारका जुनानिया उम्र 21 वर्ष, निवासी नदी मोहल्ला मालवीयगंज इटारसी बीएसी सेकंड ईयर की छात्रा थी, शनिवार को जब वह सुबह 11 बजे नहाने के लिए गयी और बाथरूम में ऊपर लगी किसी छड़ में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। परिजनों ने जब देखा उसकी सूचना उन्हें पुलिस को दी। छात्रा ने उक्त कदम क्यों उठाया इसकी खुलासा नहीं हो सकता है, ना मृतक छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज का जांच प्रारंभ कर दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
छात्रा ने लगाई फांसी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com