इटारसी। भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम आरएस बघेल को सौंपा है। ज्ञापन में संघ के सदस्यों ने मांग की है कि शासन द्वारा मूंग की खरीदी की जा रही है जो ट्रांसपोर्ट एवं व्यापारियों की हड़ताल से प्रभावित हो रही है। इस स्थिति व्यापारियों की हड़ताल समाप्ति के 20 दिन तक खरीदी अवधि बढ़ाई जाए। बारिश के मौसम के चलते जंगली जानवर भी फसलों को बर्बाद करने में लगे हैं, जिससे ग्राम लोहरिया, रूपापुर, कांदई, गुर्रा, गजपुर, चिल्लई, बिछुआ, सोनतलाई, नांदनेर, घोघरी के किसान परेशान हैं। विद्युत विभाग द्वारा अघोषित विद्युत कटौती की जा रही जिसे बंद किया जाना चाहिए, रवि व खरीफ फसलो के बीज सोसायटी द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि विगत 2,3 वर्षों से किसानों को नहीं मिली है, उसका शीघ्र भुगतान हो। इसके साथ ही कई अन्य समस्याएं हंै जिनके चलते ज्ञापन सौंपकर हल कराने की मांग की है। इस मौके पर अध्यक्ष श्रीराम दुबे, जिला सदस्य मोरसिंह राजपूत, तहसील मंत्री राजेश साध, कन्हैयालाल साध, सुनील चैहान, अहमद खान, लीलाधर राजपूत, सुभाष साध, सहित अन्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जंगली जानवर कर रहे खेतों में फसल नुकसान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com