होशंगाबाद। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के 200 चयनित तीर्थ यात्री जगन्नाथपुरी की यात्रा करेंगे। यह यात्रा 13 से 18 अगस्त तक होगी। तीर्थ यात्रा में जनपद पंचायत होशंगाबाद, बाबई, सोहागपुर, पिपरिया, बनखेड़ी, सिवनीमालवा, केसला तथा होशंगाबाद, इटारसी, सिवनीमालवा, पिपरिया, बाबई, सोहागपुर एवं बनखेड़ी नगरीय निकायों से 14-14 यात्री तथा साडा पचमढ़ी से 4 यात्री सम्मिलित होंगे। उपसंचालक सामाजिक न्याय प्रमिला वाईकर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तीर्थ यात्रियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों को 24 जुलाई तक सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन दर्ज कराएं एवं यात्रियों की सूची ई-मेल के माध्यम से सामाजिक न्याय विभाग को उपलब्ध करायें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जगन्नाथपुरी की यात्रा करेंगे जिले के यात्री
For Feedback - info[@]narmadanchal.com