इटारसी। उपभोक्ता संरक्षण मंच की गांधी वाचनाला में हुई मासिक बैठक में उपभोक्ताओं की अनेक समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अनेक समस्याओं पर चर्चा कर समाधान करने का निर्णय लिया। मंच सचिव मनोज गुलबाके ने बताया कि सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार के सामने दोपहिया वाहनों के रखने से ग्राहकों को आवागमन में परेशानियां हो रही हैं। सब्जी विक्रेताओं का चबूतरों को छोड़कर सड़क पर दुकान लगाने, फल विक्रेताओं का फल बाजार में दुकान ना लगा कर सड़क पर अतिक्रमण करने, शिक्षक नगर की नालियों का विगत 3 माह से साफ न होने की समस्याओं का ज्ञापन मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला को देकर समाधान कराने एवं जनवरी माह से जल संरक्षण अभियान चलाने का निर्णय लिया। जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया। बैठक में जीपी दीक्षित, मनोज गुप्ता, अखिलेश दुबे, सुनील दुबे, रामविलास चौरे, नर्मदा मिश्रा, दिनेश सिंह, राजेश दुबे आदि उपस्थित हुए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जतायी अतिक्रमण पर चिंता
For Feedback - info[@]narmadanchal.com