इटारसी। रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 11466/11645 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया बीना) एवं गाड़ी संख्या 11464/11463 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (वाया इटारसी) को एलएचबी रैक से चलाने का निर्णय लिया है। वर्तमान में चार रैकों से चलने वाली इस गाड़ी के दो रैक एलएचबी कोच में परिवर्तित हो गये हैं। शीघ्र ही दो अन्य रैक भी एलएचबी कोच में परिवर्तित हो जायेंगे। इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद एहसास होगा।
गाड़ी संख्या 11466/11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 13 मई से एवं गाड़ी संख्या 11465/11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 15 मई से एलएचबी रैक के कोच से चलेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्धता के अनुसार जोड़े जायेंगे। इस प्रकार रैक में एलएचबी कोचों की अधिकतम संख्या 22 कोच की रहेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जबलपुर-सोमनाथ के दो रैक एलएचबी कोच से चलेंगे
For Feedback - info[@]narmadanchal.com