इटारसी। चोरों ने पुलिस गश्त में कमी का फायदा उठाते हुए बीती रात बीच बाज़ार में अपना सक्रियता दिखा दी। चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि मुख्य बाजार में आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़ दिए और किसी को भनक तक नहीं लगी। इस घटना ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाए हैं।
चोरों ने जयस्तंभ चौके इर्द-गिर्द पूरे महात्मा गांधी मार्ग पर बिंदास होकर करीब आधा दर्जन दुकानों में ताले तोड़े, हालांकि वे एक दुकान से करीब चार हज़ार रुपए की चिल्लर और एक मंदिर की दानपेटी से चिल्लर ले गए। जयस्तंभ के पास गोपी स्वीट्स की गोदाम, यूनिक कलेक्शन, आजाद चौक दुर्गा मंदिर के ताले तोड़े तो विश्राम गृह के साइड से चौराह पर सांची दुग्ध पार्लर से चार हज़ार की चिल्लर ले गए। इसके अलावा यहां से पुराने चेक भी चोर उठा ले गए। यही पास में यासीन खान की सायकिल दुकान के ताले तोड़कर लोहे की रॉड उठा ले गए तो मामा हेयर आर्ट के ताले भी तोड़े। महात्मा गांधी मार्ग पर ही पुराने नगर पालिका कार्यालय के पास कोठारी प्लायवुड के सामने स्थित मढिय़ा की दानपेटी भी चोरों ने तोड़ी है, यहां से करीब सौ रुपए की राशि जाने की जानकारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जयस्तंभ चौके इर्द-गिर्द तोड़े ताले, दो जगह चोरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com