इटारसी। तवा परियोजना की इटारसी उपनहर में जल गंगा संवर्धन के अन्तर्गत नहरों की साफ सफाई और मरम्मत का कार्य किया गया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश काकड़े, एके सूर्यवंशी एमएफ खान, उपयत्री ईशू जायसवाल, वासू साहू, रवि आर्य, शैलेन्द्र बरुआ, अनुराग पटेल अमीन, राय बाब एवं शासकीय श्रमिकों के अतिरिक्त कृषक मनीष चौधरी एडवोकेट, राम मनोहर दीक्षित तथा अन्य कृषकों की उपस्थिति में अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया गया।