इटारसी। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संसाधन विभाग ने नहरों और विभिन्न स्थानों पर घाट की सफाई की। कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना संभाग इटारसी अंकित सराफ ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर नहरों और घाटों की सफाई का कार्य किया गया।
इटारसी संभाग में तवा बांयी तट मुख्य नहर के चैन क्रमांक 858 पर घाटों की सफाई की गई, सिवनी मालवा संभाग में मकड़ाई उपनहर की अंबलादा डोंगर माइनर से गाद निकाली गई। सोहागपुर संभाग में मानागांव माइनर के 40 चैन पर ग्राम काजलखेड़ी में नहर की साफ-सफाई की गई।