इटारसी। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले में जीर्ण शीर्ण पेयजल एवं जल स्रोतों के रखरखाव के लिए साफ सफाई एवं स्वच्छता का कार्य किया जा रहा है, साथ ही प्राचीन कुंए बावड़ी, छोटी नदियां, तालाब, सरोवर की साफ सफाई कर उसे पेयजल के लिए पुनर्जीवित करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इसी कड़ी में इटारसी संभाग में केसला ब्लाक के भूमकापुरा जलाशय के बांध का जंगल सफाई कार्य, मिट्टी का कार्य किया गया। जनपद पंचायत माखन नगर के ग्राम सिलारी स्थित 248 बाबई नहर का जीर्णोद्धार करने आवश्यक मरम्मत एवं सफाई का कार्य किया। नहर में व्याप्त कचरा एवं गाद को निकाला। सिवनी मालवा संभाग अंतर्गत निरखी माइनर में मिट्टी का कार्य तथा सोहागपुर संभाग अंतर्गत सफाई का कार्य किया गया।
इन नहरो में उगी हुई झाडिय़ों को साफ किया। जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर एवं जन भागीदारी के सहयोग से उक्त कार्य किया। साथ ही उपस्थित लोगों को जल के महत्व एवं जल स्रोतों एवं जल संसाधनों के रखरखाव तथा उनके संरक्षण के संबंध में समझाइश दी और कहां की यह हमारी महत्वपूर्ण धरोहर है और इस धरोहर को हर हाल में बचाना है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया है।
उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह सामूहिक रूप से श्रमदान कर नहर की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत रूप से जारी रहना चाहिए, जिससे नहर और जलाशय के बांध के जलस्तर में सुधार और जल संरक्षण को बल मिले। उपस्थित लोगों ने जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वह जल स्त्रोतों की स्वच्छता को बनाए रखेंगे और समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। जन सहभागिता से ही जल संभव है इसी संकल्प के साथ यह अभियान निरंतर आगे बढ़ेगा।
ताकू, बेलावाड़ा में श्रमदान

जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा। अभियान के तहत आज केसला विकासखंड के पंचायत ताकू के ग्राम बेलवाड़ा में एक तालाब निर्माण का ले आउट किया एवं श्रमदान की शुरुआत की गई।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलेश तिवारी के मार्गदर्शन एवं जिला समन्वयक पवन सहगल के निर्देशन में, ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय, नवांकुर संस्था, क्षितिज वेलफेयर, श्री दिगंबर जैन, मां यशोमति संस्था के प्रतिनिधि, कन्हैया सराठे, गणेश यादव, वैंकट चिमनिया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में ताकू पंचायत में सहभागिता की।
इस अवसर पर पंचायत सरपंच प्रतिनिधि डोरी लाल, सचिव कोमल बट्टी, रोजगार सहायक, मोबलाइजर, ग्राम के गणमान्य नागरिक, गुड्डा सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए। इस दौरान कूप की स्वच्छता कराने पर भी संकल्प भी लिया गया।