ज़हखुरानी का शिकार हुआ यात्री

Post by: Manju Thakur

इटारसी। झांसी निवासी एक यात्री जीटी एक्सप्रेस में ज़हरखुरानी का शिकार हो गया। उसका उपचार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में चल रहा है। उसे पूरी तरह से होश नहीं आने पर पता नहीं चल सका है कि उसके पास से कितना सामान चोरी हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन झांसी निवासी अशरफ सिद्दीकी पिता मोहम्मद अहमद सिद्दीकी जीटी एक्सप्रेस से मथुरा से झांसी आ रहा था कि रास्ते में किसी ने उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वह बेहोश हो गया तो उसका सामान उड़ा लिया। उसे मदहोशी की हालत में इटारसी स्टेशन पर उतारा गया। कुछ होश आने पर उसने जीआरपी को यह कहानी तो बतायी लेकिन पूरी तरह से होश में नहीं आया और कुछ देर बाद फिर सो गया। उसके जेब से केवल 10 रुपए और परिचय पत्र ही मिला है।

error: Content is protected !!