इटारसी। एमपी स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर आज प्रदेशभर के अधिवक्ता अपने न्यायालयीन कार्य से विरत होकर प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। इसी सिलसिले में आज इटारसी बार एसोसिएशन ने भी अध्यक्ष रघुवंश पांडेय के नेतृत्व में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग सरकार से की है।
बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही किये जाने के विरोध न्यायालीन कार्य से अधिवक्ता विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मना रहे हैं। इस दौरान सचिव पारस जैन, पूर्व अध्यक्ष हिमांशु मिश्र, रघुराज सिंह बघेल, सूरज सिंह सोलंकी, सुमेर सिंह चौहान, बलदेव सिंह सोलंकी, विनोद भावसार, जयवंत नायक सहित बार एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद थे।