जिन किसानों के यहां होगी शादी, उनको प्राथमिकता

Post by: Manju Thakur

इटारसी। मंडी समिति ने निर्णय लिया है कि जिन किसानों के यहां शादी है, उनको समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी और भुगतान में प्राथमिकता मिलेगी। किसान को एसडीएम के पास एक आवेदन देना होगा जिसमें शादी का कार्ड भी लगाना होगा। एसडीएम से अनुमति के बाद खरीद करने वाली समिति प्राथमिकता से किसान को एसएमएस करके अनाज लाने को कहेगी और खरीदी करेगी।

चना, सरसों, मसूर भी समर्थन मूल्य पर
कृषि उपज मंडी परिसर में चना, सरसों और मसूर भी समर्थन मूल्य पर सोसायटी के माध्यम से खरीदा जाएगा। इन अनाज की खरीदी के लिए कलेक्टर सोसायटी को अधिकृत करेंगे। प्रभारी सचिव आरएस बघेल ने कहा कि वे कलेक्टर से अनुरोध करेंगे कि जो सोसायटी वर्तमान में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लगी है, उनको इन जिंस की खरीदी से दूर रखा जाए, जिससे किसान और सोसायटी को परेशानी न हो। मंडी परिसर में 10 अप्रैल से चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ हो जाएगी, कौन सी सोसायटी करेगी, अभी यह तय नहीं हुआ है।

नपा ने मांगी पांच एकड़ भूमि
नगर पालिका ने कृषि उपज मंडी परिसर में रेलवे लाइन से सटी पांच एकड़ भूमि की मांग मंडी से की है। आज हुई समिति की बैठक में तय किया है कि यह भूमि कुछ शर्तों पर नगर पालिका को दे दी जाए जिससे नगर पालिका उस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने का काम प्रारंभ कर दे। समिति ने बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया है जो मंडी बोर्ड को भेजा जा रहा है। वहां से एनओसी मिलने के बाद यह भूमि नगर पालिका को पुनर्आवंटित हो जाएगी। इस भूमि के एवज में नगर पालिका को बाउंड्रीवाल का निर्माण करना होगा।

कांटे के अधिग्रहण आदेश जारी
मंडी परिसर में मौजूद बड़े कांटे का संचालन एक निजी ठेकेदार के माध्यम से किया जा रहा था। संबंधित ने मंडी को उक्त कांटे संचालन की राशि जमा नहीं की है और उस पर लाखों रुपए बकाया निकल रहा है। ऐसे में मंडी प्रशासन ने उक्त कांटे को अधिग्रहण करने के आदेश दिए हैं। अगले एक या दो दिन में मंडी प्रशासन इसका उपयोग खरीद में करेगी, ऐसी संभावना है। प्रभारी सचिव आरएस बघेल का कहना है कि मंडी प्रशासन इस कांटे का संचालन करेगा, जिससे समर्थन मूल्य पर खरीद में इसका उपयोग किया जा सकेगा। फिर इसे राजसात करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

रैसलपुर सोसायटी को मना किया
रैसलपुर सोसायटी इस बार इटारसी कृषि मंडी परिसर में खरीद करना चाहती थी। इटारसी मंडी परिसर में उन्होंने अपने कुछ बारदाने भी लाकर रख दिए थे। उन्होंने इस संबंध में जब मंडी समिति से चर्चा करना चाहा तो मंडी समिति ने सोसायटी के पदाधिकारियों को एसडीएम आरएस बघेल के पास भेज दिया। श्री बघेल के पास ही मंडी सचिव का प्रभार भी है। इस संबंध में जब उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि नहीं रैसलपुर सोसायटी के पदाधिकारी आए थे, लेकिन उनको रैसलपुर में ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करने को कहा है, वे यहां खरीद नहीं करेंगे।

इनका कहना है…!
मंडी अध्यक्ष ने समिति की बैठक ली है, हम उसमें प्रभारी सचिव की हैसियत से शामिल हुए। बैठक् में कई प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर खरीदी पर भी चर्चा की गई है।
आरएस बघेल, एसडीएम एवं प्रभारी सचिव मंडी

कृषि उपज मंडी समिति की मासिक बैठक हुई है, उसमें वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशों पर भी चर्चा हुई, कुछ विकास कार्य, मौसम को देखते हुए अन्य कार्य और समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद पर चर्चा कर निर्णय लिए गए हैं।
विक्रम तोमर, मंडी अध्यक्ष

error: Content is protected !!