होशंगाबाद। जिला पंचायत प्रांगण में आज जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल एवं नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर उमाकांत उमराव द्वारा रिबन काटकर नेकी उद्यान का उद्घाटन किया। उन्होंने इस उद्यान के लिए वस्त्र भी दान किए। कमिश्नर श्री उमराव ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि शहीद दिवस इस उद्यान के उद्घाटन के लिए उपयुक्त अवसर है, क्योंकि देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की लड़ाई भी नेकी और मानवता के लिए थी। उन्होंने कलेक्टर अविनाश लवानिया को नेकी उद्यान स्थापित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस उद्यान से निश्चित रूप से समाज के जरूरतमंद एवं वंचित लोगों को लाभ प्राप्त होगा। नेकी उद्यान का शुभारंभ करते हुए एक नन्हें बालक को खिलौने तथा कपड़े प्रदान किए साथ ही गरीब एवं बेसहारा बुजुर्गो को वस्त्र दान किए । कमिश्नर श्री उमराव ने स्वयं बुजुर्गों को शाल उड़ाकर उनसे बातचीत की। इस अवसर पर बुजुर्गो को भोजन भी कराया गया।
नेकी उद्यान जिला पंचायत प्रागंण में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग कार्यालय के सामने बनाया गया है। इसका उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों की सहायता करना है। कोई भी व्यक्ति वस्त्र, खिलौने, किताबें आदि वस्तुएं यहां दान कर सकते हैं एवं कोई भी जरूरतमंद अपनी आवश्यकता की वस्तुएं यहां से प्राप्त कर सकते हैं। नेकी उद्यान के उद्घाटन के अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर मनोज सरियाम, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी आनंद विभाग अभिषेक गहलोत तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।