होशंगाबाद। एसपी अरविन्द सक्सेना ने 5 निरीक्षक सहित 11 उपनिरीक्षकों के तबादला आदेश आज शाम जारी किए। जारी आदेश के अनुसार कोतवाली टीआई महेंद्र सिंह चौहान को रक्षित केंद्र प्रभारी क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी सौंपी है। निरीक्षक त्रयंबक सप्रे रक्षित केन्द्र से सोहागपुर थाना प्रभारी, निरीक्षक अजय तिवारी रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी सिवनी मालवा, निरीक्षक अरविन्द कुमरे रक्षित केन्द्र थाना प्रभारी बनखेड़ी, निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना बाबई से महिला अपराध प्रकोष्ठ जिला होशंगाबाद स्थानांतरित किए हैं।
उपनिरीक्षकों में आशुतोष उपाध्याय बाबई से थाना प्रभारी शिवपुर, गिरीश खरे बनखेड़ी से बाबई, प्रज्ञा शर्मा होशंगाबाद से थाना प्रभारी पथरौटा, केएस चंदेल पथरौटा से रक्षित केन्द्र होशंगाबाद, नीतू पाल देहात थाना से थाना प्रभारी डोलरिया, हेमलता कुशवाहा थाना होशंगाबाद से थाना प्रभारी रामपुर, नागेश वर्मा शिवपुर से थाना होशंगाबाद, गीता जाटव इटारसी से थाना होशंगाबाद, राजकुमार कुसारिया रामपुर गुर्रा से रक्षित केन्द्र होशंगाबाद, उमाशंकर यादव सिवनी मालवा से रक्षित केन्द्र होशंगाबाद (प्रभारी विशेष अभियान जिला होशंगाबाद), रावेन्द्र सिंह थाना डोलरिया सायबर नोडल थाना जिला होशंगाबाद, सउनि चंद्रशेखर पाराशर रक्षित केन्द्र से थाना इटारसी स्थानांतरित किये हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिला पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले
For Feedback - info[@]narmadanchal.com