होशंगाबाद। माँ नर्मदा के जल संरक्षण एवं नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिए गत 11 दिसम्बर से अमरकंटक से निकाली गई नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा आज होशंगाबाद जिले के ग्राम उमरिया से हरदा जिले के ग्राम गोंदागांव पहुँची। गोंदागांव में हरदा के प्रभारी मंत्री श्री लाल सिंह आर्य, सांसद श्रीमती ज्योति धुर्वे, टिमरनी विधायक श्री संजय शाह ने यात्रा की आगवानी की। ग्राम उमरिया से नरसिंहपुर होशंगाबाद सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री सरताज सिंह यात्रा के साथ गोंदागांव पहुँचे। गोंदागांव में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह ने यात्रा का ध्वज प्रभारी मंत्री श्री लाल सिंह आर्य को सौंपा तथा श्री शंभू सिंह भाटी ने यात्रा का कलश विधायक श्री संजय शाह को दिया। होशंगाबाद जिले के अंतिम पड़ाव से जब यात्रा निकली तब इस अवसर पर साधु संत, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण, नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव, कलेक्टर होशंगाबाद श्री अविनाश लवानिया भी मौजूद थे।
यात्रा के अंतिम चरण में ग्राम उमरिया में ग्रामीणो ने वन विभाग के सहयोग से वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया। उमरिया में वृक्षो का महत्व समझाने के लिए गत 17 जनवरी से वृक्ष नारायण यज्ञ भी प्रारंभ किया गया है। जिसका समापन 23 जनवरी को किया जाएगा। उमरिया में नर्मदा नदी के तट पर संत एवं साधु समाज द्वारा पूजा अर्चना भी की गई।
इस अवसर पर जगहो पर ग्रामीणो को नर्मदा संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ दिलाई गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिले के अंतिम पड़ाव से दी गई भावपूर्ण विदाई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com